इम्यून बूस्टर सिरप (आयुर्वेदिक काढ़ा) का सचिवालय में किया गया वितरण
जयपुर, 29 मई।
आयुर्वेद मंत्री, डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर आयुर्वेद विभाग
द्वारा सचिवालय कार्मिकों को रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धन हेतु इम्यून बूस्टर सिरप बोतल
का शुक्रवार को सचिवालय में वितरण किया गया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. विजय
प्रकाश गौतम ने बताया कि इम्यून बूस्टर सिरप में सोंठ, काली मिर्च, पीपल, अश्वगंधा, नीम गिलोई, तुलसी आदि का मिश्रण है। ये मिश्रण रोग प्रतिरोधक
क्षमता का वर्धन करता है जो ज्वर,
जुखाम तथा खांसी में भी
शीघ्र लाभकारी है।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा
ने काढ़े के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता
को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन प्रातःकाल अथवा सायं काल में आधा कप गर्म पानी में इस काढ़े
का एक ढ़क्कन (15एमएल) मिलाकर भूखे पेट नित्य सेवन किया जाना
चाहिए।
No comments