ब्रेकिंग न्‍यूज

जिले में आने वालों की क्वालिटी स्क्रीनिंग एवं ट्रेकिंग जरूरी - नोडल अधिकारी


- व्यवस्थाओं के लिए राज्य के सीमावर्ती जिलों में अधिकारी लगाने के निर्देश

- रेल से आने वालों के लिए रेलवे स्टेशन पर चेक पोस्ट बनाने के निर्देश

- प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारेंटाइन किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश

जयपुर, 2 मई। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जयपुर जिले के नोडल अधिकारी ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा ने जिला प्रशासन जयपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जयपुर जिले में बाहर के राज्यों से सड़क मार्ग से आने वाले लोगों की राजस्थान सीमा पर पूरी गंभीरता से स्क्रीनिंग की जाए एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर तुरन्त हॉस्पिटलाइज कराया जाए। इसके लिए कुछ अधिकारियों को राज्यों के सीमावर्ती जिलों में लगाया जाए एवं इसी तरह रेल से आने वाले लोगों के लिए रेलवे जंक्शन पर चैक पोस्ट स्थापित कर स्क्रीनिंग की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

श्री शर्मा ने शनिवार को जयपुर जिला कलेक्‍ट्रेट में जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस एंव आईटी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्देश दिए। जिले में आने वालों की अपडेटेड संख्या के अनुसार स्क्रीनिंग टीमों की पूर्व व्यवस्थाएं रखनी होंगी। कई ऐसे लोग भी जिले में आ सकते हैं, जिनमें कोरोना संक्रमित होने के बावजूद लक्षण नहीं दिखाई दे रहे होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले लोगों की शत प्रतिशत टे्रकिंग होनी चाहिए क्योंकि एक भी कोरोना संक्रमित प्रशासन की जानकारी से छूटना नहीं चाहिए।

नोडल अधिकारी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर के जिलों से लौटने वाले लोगों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि गांव के सरपंच को भी उनकी जानकारी रहनी चाहिए एवं सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों के पास उनके मोबाइल नम्बर, नाम, पते उपलब्ध रहने चाहिए। सभी अधिकारी शहरों के साथ ही गांव में भी बाहर से लौटे लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिन क्वारेंटाइन रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उनकी स्क्रीनिंग, समय-समय पर चिकित्सकीय जांच नियमानुसार की जाए। श्री शर्मा ने कहा कि गांव में आवश्यकतानुसार सरकारी स्कूल या अन्य बिल्डिंग को संस्थानिक क्वारेंटाइन सेंटर्स के रूप में काम लिया जा सकता है। बैठक में जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अजयपाल लाम्बा, नगर निगम के आयुक्त श्री वी.पी.सिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान, द्वितीय श्री पुरूषोत्तम शर्मा, चतुर्थ एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

No comments