ब्रेकिंग न्‍यूज

अन्त्येष्टि अनुदान योजना के अन्तर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित


जयपुर, 8 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अन्त्येष्टि अनुदान योजना के अन्तर्गत लावारिस अथवा निराश्रित मृतकों के सम्मानपूर्वक एवं विधि-विधान द्वारा अंतिम संस्कार (दाह संस्कार) करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं से वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं। संस्थाएं विज्ञापन जारी करने की तिथि के 15 दिवस के भीतर अपने प्रस्ताव कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर (शहरी/ग्रामीण) में भेज  सकती हैं।

विभाग के उपनिदेशक श्री संदीप शर्मा ने बताया कि संस्था को  प्रत्येक प्रकरण में अनुदान राशि देय होगी। संस्था सोसायटी एक्ट में पंजीकृत तथा निराश्रित एवं बेसहारा व्यक्तियों के कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत हो। संस्था की  वित्तीय स्थिति सुदृढ़ होनी चाहिऎ तथा संस्था को किसी प्रकार से दंडित नहीं किया गया हो या वह ब्लैक लिस्टेड नहीं हो।



No comments