राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर का दशाब्दी समारोह, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने ऑनलाइन किया सम्बोधित
आगामी दशक में इससे भी बेहतर कार्य करें-
राज्यपाल
जयपुर,
18 मई। राज्यपाल एवं कुलाधिपति
श्री कलराज मिश्र ने राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के स्थापना के दस वर्ष पूरे होने
पर आयोजित दशाब्दी समारोह को राजभवन से ऑन लाइन सम्बोधित किया।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी
वर्ष उपलब्धियाँ और कमियों के आत्मचिंतन का समय है, जिससे
आगामी दशक में इससे भी बेहतर कार्य परिणामों के साथ आगे बढ़ सकेंगे। श्री मिश्र ने कहा
कि वेटरनरी विश्वविद्यालय ने हाल ही में जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग में राज्य
के राजकीय विश्वविद्यालयों की केटेगेरी में प्रथम स्थान बनाया है। देश के पहले तीन
सर्वश्रेष्ठ पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों में शामिल होकर राज्य का
नाम रोशन किया है। मुझे आशा है कि यह विश्वविद्यालय देश के शीर्षतम वेटरनरी विश्वविद्यालयों
के बीच अपनी जगह बनाएगा। श्री मिश्र ने कहा कि राज्य में एक उच्च कोटि के संस्थान के
रूप में पशुचिकित्सा शिक्षा,
अनुसंधान और प्रसार शिक्षा
के क्षेत्र में विशेषज्ञ और विशिष्ट सेवाएं प्रदान करते हुए 19 जिलों में पहुँच बनाना, सराहनीय कार्य है।
कुलाधिपति ने कहा कि पशुधन राजस्थान के किसानों की जीवन रेखा है।
सदियों से किसान पशुधन के बल पर विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करता रहा हैं। पशुधन
सामाजिक एवं आर्थिक सम्पन्नता का प्रतीक है। प्रदेश के पशुपालक, किसानों की सकल घरेलू आय 30 से 50 प्रतिशत
पशुपालन से ही प्राप्त होती है। प्रदेश पशुधन सम्पदा में भी बहुत संपन्न है। उन्होंने
कहा कि राज्य का पशुपालन ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार देने वाले उद्यमों में प्रमुख
है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पन्नता लाने के लिए पशुपालन का विकास ही सबसे अच्छा
उपाय है। यह अच्छी बात है कि यह विश्वविद्यालय पशुपालन के क्षेत्र में विकास के लिए
अनुसंधान और प्रसार के कार्य तीव्र गति से कर रहा है और इसके लाभ अन्तिम छोर पर बैठे
राज्य के पशुपालकों को प्राप्त हो रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि गौपालन हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था का प्रमुख
आधार है। प्रदेश में उच्च कोटि का स्वदेशी गौवंश हैं। राज्य के 6 श्रेष्ठ देशी गौवंश राठी, थारपारकर, साहीवाल, गिर, कांकरेज
एवं मालवी का संरक्षण और विकास को प्राथमिकता में शामिल करें। जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिकीय
चुनौतियों से निपटने के लिए स्वदेशी गौवंश एक महत्वपूर्ण विकल्प है। राज्यपाल ने प्रसन्नता
जताते हुए कहा कि वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा मानव के समकक्ष पशुचिकित्सा रोग उपचार
की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पशुचिकित्सा में आधुनिकतम तकनीक और उपकरणों से
उपचार सेवाएं देने वाला राजस्थान अनूठा प्रदेश बन गया है। श्री मिश्र ने कहा कि राज्य
सहित सीमांत राज्यों के भी पशुओं के गंभीर रोगों को उपचार किया जाये। पशुपालकों को
इससे बड़ी राहत मिलेगी। मुझे बताया गया है कि पशुओं की आँखों और दांतों की शल्य चिकित्सा
के लिए भी अत्याधुनिक उपकरणों से उपचार की सुविधा मुहैय्या करवाई जा रही है। विश्वविद्यालय
द्वारा बहुउद्देश्यीय पशु एम्बूलेंस सेवा और चौबीस घंटे आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं
भी सुलभ करवाया जाना,
अच्छा प्रयास है।
कुलाधिपति श्री मिश्र ने दशाब्दी वर्ष स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालयकर्मियों
और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान
में शिक्षा, अनुसंधान एवं विस्तार के क्षेत्र में सफलता, सभी की मेहनत का परिणाम है। राज्यपाल श्री
मिश्र ने पशुपालकों को नवीन तकनीक की जानकारी देने के लिए रेडियो कार्यक्रम धीणे री
बात्याँ प्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से प्रसारित किया जाना भी पशुपालकों के लिए
लाभदायक बताया।
कुलाधिपति श्री मिश्र ने कहा कि इस बार के स्थापना दिवस को वर्तमान
परिप्रेक्ष्य के अनुरूप वेबीनार से आयोजित करना भी प्रांसगिक है। कोरोना वैश्विक महामारी
के दौर में छात्र-छात्राओं का अध्ययन में किसी प्रकार की हानि नही होनी चाहिए। विश्वविद्यालय
प्राध्यापकों की यह जिम्मेदारी है कि वे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पढाई के
संदर्भ में निर्णय लें। ऑन लाइन शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त बनाने का प्रयास करें, ताकि नये परिवेश में छात्र-छात्राएं अध्ययन
कर, आगे बढ़ सकें। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र
ने स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय से जुडे़ सभी लोगों से टीम भावना से कार्य कर विश्वविद्यालय
को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेने का आव्हान किया।
No comments