मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश में सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर के सफर पर पैदल ही निकले श्रमिकों को किया बसों से रवाना
- जिला प्रशासन द्वारा राह चलते
मध्यप्रदेश के श्रमिकों को रोककर, भोजन, विश्राम की व्यवस्था, अगले दिन भोजन, चिकित्सा जांच के बाद किया रवाना
- यूपी के लिए 520 एवं बिहार के लिए 301 श्रमिक सीमा पर भरतपुर जिले में लगाए गए
शिविरोतक रवाना
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि पैदल अपने घरों को निकले
श्रमिकों के लिए वाहनों की व्यवस्था होने तक मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके
रास्ते में ही उपयुक्त स्थान पर शिविर बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश सीमा तक भेजे गए 27 श्रमिकों को सोमवार रात्रि मेंं टाेंक
रोड पर पैदल चलते पाया गया था। इन्हें वहीं रोककर जसोदा देवी शिक्षक प्रशिक्षण
संस्थान में कैम्प कराया गया। रात्रि में एवं सुबह इन्हें भोजन दिया गया एवं इनकी
स्वास्थ्य जांच की गई। राजस्थान रोडवेज की बस में इनको छबड़ा में मध्यप्रदेश सीमा
पर लगाए गए शिविरों में पहुंचाया जा रहा है।
ये श्रमिक बताते हैं कि पिछले पांच माह से घर नहीं जा पाने एवं
लम्बे लॉकडाउन के कारण उपजी निराशा के कारण ही उन्होंने पैदल ही घर के लिए निकलने
का जोखिम उठाया। उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार का बस की व्यवस्था और
देखभाल के लिए धन्यवाद करते हुए खुशी का इजहार किया। वापसी में इस बस के सभी
यात्रियों के लिए राधास्वामी सत्संग न्यास में भोजन
की व्यवस्था की गई।
No comments