ब्रेकिंग न्‍यूज

चिकित्सा मंत्री ने की व्यसनकारी पदार्थों को त्याग स्वस्थ जीवन चुनने की अपील



जयपुर, 31 मई।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों से  तंबाकू, पानमसाला एवं अन्य व्यसनकारी पदार्थों का सेवन त्याग कर स्वस्थ जीवन चुनने की अपील की है।

डॉ.शर्मा ने तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अपने संदेश में यह अपील की। उन्होंने प्रदेश वासियो से स्वयं तम्बाकू पदार्थो का सेवन छोड़ने के साथ ही अपने परिजनों, मित्रों एवं साथियों को भी तंबाकू एवं व्यसनकारी पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार तंबाकू सेवन से गंभीर रोग होने की संभावना के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती हैजिससे कोरोना सहित अन्य संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है। तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों के उपचार में भी जटिलता रहती है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि तंबाकू पदार्थों के सेवन छोड़ने के लिए सभी जिला अस्पतालों में तंबाकू मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं । साथ ही टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी परामर्श सुविधाएं उपलब्ध है।

No comments