विधान सभा अध्यक्ष ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया जंनसवाद
जयपुर, 16 मई
। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष एवं विधायक नाथद्वारा डॉ. सी. पी. जोशी वैश्विक महामारी
कोरोना ( कोविड -19)
की रोकथाम के लिये घोषित
किये लॉकडाउन के मद्देनजर जनता से जुड़े रहने के लिये अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर
वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं।
डॉ. सी.पी.जोशी ने शनिवार को नाथद्वारा विधानसभा
क्षेत्र के देलवाड़ा,
नेगडिया एवं बिलोता ग्राम
पंचायत के नागरिकों एव जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर उनके बारे में जानकारी ली।
डॉ. जोशी ने देलवाड़ा में सरपंच मांगीलाल
कटारिया, तहसीलदार हुकुम कुँवर, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह पूर्व
उप प्रधान रामेश्वर खटीक,
राशन डीलर भेरूलाल खटीक, एएनएम भगवती देवी, गुड्डी वैष्णव, किशन गमेती, नंदा गमेती से बात कर क्षेत्र के हालचाल
जाने।
डॉ. जोशी ने इस विकट परिस्थिति में सभी धैर्य
रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने के लिये कहा। उन्होंने नेगडिया
में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि विधायक निधि से उपलब्ध कराए गए खाद्य
सामग्री की वंचित वर्ग को प्राथमिकता के साथ वितरित करें तथा नरेगा के माध्यम से रोजगार
उपलब्ध करावे।
नेगडिया में सरपंच थाना गमेती, पूर्व सरपंच विजय सिंह, फतह सिंह, ग्राम
विकास अधिकारी वीरेंद्र छाजेड़,
नन्द लाल डांगी, हेमराज डांगी से बात कर हाल चाल जाने। विद्यालय
के शिक्षक गिरजेश पराशर से ऑनलाइन क्लास के बारे में चर्चा की।
ग्राम पंचायत बिलोता सरपंच रेखा गमेती, ग्राम विकास अधिकारी पिंकी गहलोत, तुलसीराम डांगी, राजेन्द्र सिंह, टीला राम गमेती, लाभार्थी नाथू गायरी, सका गमेती से वीडियो कॉलिंग से चर्चा की।
इस अवसर विधायक निधि से ग्राम पंचायतो में
खाद्य सामग्री के किट भी वितरित किये गए। विधायक संवाद के दौरान क्षेत्र की आने वाली
समस्याओं का निदान करने के लिये डॉ. जोशी अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे है।
No comments