पानी-बिजली और बुनियादी लोक सेवाओं की सुचारू आपूर्ति के प्रति रहें गंभीर - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर, 27 मई।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने मौजूदा ग्रीष्मकाल के मद्देनजर
जिले में पानी-बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने पर जोर
दिया है और अधिकारियों से कहा है कि इनसे संबंधित शिकायतों और समस्याओं का तत्काल
निराकरण कर जनता को समय पर राहत का अहसास कराएं।
श्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर
जिले के नाचना क्षेत्र का दौरा किया और इस दौरान नाचना के राजीव गांधी सेवा
केन्द्र में बुनियादी सेवाओं और लोक सुविधाओं से संबंधित महकमों के अधिकारियों की
बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्रामीणों के लिए जलापूर्ति के प्रबन्ध
सर्वोच्च प्राथमिकता पर
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भीषण गर्मी
के मौजूदा दौर में ग्रामीण क्षेत्रों खासकर दूरदराज की ढाणियों तक में पेयजल की
उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया और कहा कि यह अच्छी तरह सुनिश्चित किया जाना
चाहिए कि ग्रामीणों को पानी के मामले में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना
नहीं करना पड़े। इसके लिए जल योजनाओं को सुचारू रखें, हैण्डपम्पों
की दुरस्ती का काम अभियान के तौर पर किया जाए तथा जहां कहीं पानी की विकट समस्या
की जानकारी सामने आए,
वहां तत्काल टैंकर
भिजवाकर लोगों को पानी पहुंचाया जाए।
उन्होंने ग्रीष्मकाल में बिजली की
आपूर्ति पर्याप्त रखने,
ढीले तारों को ठीक
करने, जल योजनाओं के लिए बिजली कनेक्शन से
संबंधित कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर
जोर
केबिनेट मंत्री ने कोरोना महामारी से बचाव
एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए इससे बचाव के लिए जरूरी
सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने के प्रति व्यापक लोक जागरुकता संचार की अपील की और
कहा कि मास्क की अनिवार्यता,
सोशल डिस्टेंसिंग आदि
की पालना कड़ाई के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए।
आंचलिक विकास गतिविधियों पर दें समुचित
ध्यान
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अधिकारियों
से कहा कि वे कोविड-19
से बचाव की
गतिविधियों के साथ ही विभागीय गतिविधियों, योजनाओं
व कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्ति,
लोक समस्याओं के
निराकरण, आधारभूत सेवाओं तथा सुविधाओं को सुचारू
बनाए रखते हुए इनके विस्तार और सुदृढ़ीकरण आदि के प्रति भी अब पूरा-पूरा ध्यान दें
ताकि जिले के विकास की रफ्तार बनी रह सके।
उन्होंने उप निवेशन विभागीय अधिकारियों
से कहा कि विभागीय गतिविधियों के साथ ही आगामी समय में सरकार की योजनाओं के
मद्देनजर समुचित तैयारी रखें।
No comments