ब्रेकिंग न्‍यूज

श्रम राज्य मंत्री ने मनरेगा कार्यों का लिया जायजा

श्रम राज्य मंत्री ने मनरेगा कार्यों का लिया जायजा

अलवर 23 मई। श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने को अलवर जिले के शनिवार पंचायत समिति उमरैण की ग्राम पंचायत इंदौक व कुशालगढ़ में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं छाया की व्यवस्था कराए। उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक व्यक्तियों को नियोजित करे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा श्रमिकों को शीघ्रातिशीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित करें। श्रमिकों के काम मांगने के उपरान्त मनरेगा में नियोजन में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मास्क का किया वितरण

श्रम राज्य मंत्री ने मनरेगा कार्य स्थल पर काम कर रहे श्रमिकों को मास्क वितरण कर बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क का उपयोग करे तथा उपलब्ध साबुन से स्वयं बार-बार हाथ धोने तथा परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

हैण्डपम्प किया स्वीकृत

मनरेगा कार्य का जायजा लेते हुए जब श्रम राज्य मंत्री श्रमिकों से बात कर रहे थे तो इंदौक ग्राम पंचायत की रामपुरा ढाणी निवासी एक महिला ने पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराया तो श्रम राज्य मंत्री ने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि रामपुरा की ढाणी के लिए विधायक निधि से हैण्डपम्प तत्काल स्वीकृत कर दिया जाएगा। हैण्डपम्प लगने तक टैन्कर के द्वारा पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करावे।

रसद सामग्री वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

उन्होंने उमरैण पंचायत समिति परिसर से जरूरतमंदों को राशन सामग्री प्रदान करने के लिए वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करावे कि क्षेत्र में एक भी जरूरतमंद व्यक्ति राशन सामग्री से वंचित नहीं रहे। श्री अवधेश सिंह ने श्रम राज्य मंत्री को कपड़े के मास्क एवं सैनेटाइजर भेंट किए। इस दौरान सरपंच श्रीमती सुशीला देवी, श्री पेमाराम, श्री राकेश बैरवा, श्री महेश सैनी, उपखण्ड अधिकारी श्री योगेश डागुर, विकास अधिकारी श्री कालूराम मीना, तहसीलदार श्री अनुराग हरित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments