कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के समन्वित प्रयास से 87 हजार हेक्टर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण
जयपुर, 31 मई।
कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के समन्वित प्रयास से प्रदेश में प्रभावी टिड्डी
नियंत्रण किया जा रहा है। अब तक 87
हजार हेक्टर क्षेत्र में
टिड्डी नियंत्रण किया जा चुका है। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य
में 1 लाख 11 हजार
625 हेक्टर में सर्वे कर 306 स्थानों पर 86 हजार 723 हैक्टर
क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया गया है।
No comments