ब्रेकिंग न्‍यूज

कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के समन्वित प्रयास से 87 हजार हेक्टर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण



जयपुर, 31 मई। कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के समन्वित प्रयास से प्रदेश में प्रभावी टिड्डी नियंत्रण किया जा रहा है। अब तक 87 हजार हेक्टर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया जा चुका है। कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में 1 लाख 11 हजार 625 हेक्टर में सर्वे कर 306 स्थानों पर 86 हजार 723 हैक्टर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया गया है।

श्री कटारिया ने बताया कि टिड्डी चेतावनी संगठन, जोधपुर एवं टिड्डी नियंत्रण वृत्त की ओर से उच्चीकृत पौध संरक्षण उपकरणों से 47 हजार 948 हेक्टर क्षेत्र में नियंत्रण करने के लिये 47 हजार 21 लीटर मैलाथियान 96 प्रतिशत यूएलवी उपयोग में ली गई। कृषि विभाग की ओर से 38 हजार 775 हेक्टर में 13 हजार 880 लीटर पौध संरक्षण रसायन का अकृषि क्षेत्र में एवं 5 हजार 917 काश्तकारों की ओर से कृषि क्षेत्र में उपयोग कर टिड्डी नियंत्रण किया गया।

No comments