कोरोना को लेकर हनुमानगढ़ वन विभाग की रावतसर शाखा ने सीएम रिलीफ फंड में दिए 81 हजार रुपए
जयपुर, 26 मई।
कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर हनुमानगढ़ वन विभाग की रावतसर शाखा ने सीएम रिलीफ फंड
में 81 हजार रुपये का चैक जिला कलक्टर श्री जाकिर
हुसैन को सौंपा। डीएफओ श्री करण सिंह काजला, क्षेत्रीय
वन अधिकारी श्री रणवीर सिंह मील ने मंगलवार को ये चैक जिला कलक्टर को सौंपा। डीएफओ
श्री काजला ने बताया कि 81
हजार की सहायता राशि में
क्षेत्रीय वन अधिकरी कार्यालय रावतसर में कार्यरत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों
ने सहयोग कर ये राशि इकट्ठा की।
No comments