ब्रेकिंग न्‍यूज

क्वारेंटिन सेंटर्स पर नेगेटिव आने पर 726 व्यक्तियों को किया डिस्चार्ज, जेडीए कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स बन कर कर रहे हैं सेवा


जयपुर, 02 मई। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित क्वारेंटिन सेंटर पर शनिवार तक  2721 व्यक्ति रजिस्टर्ड किये गये, जिनमें नेगेटिव आने पर 726 व्यक्तियों को डिस्चार्ज  किया गया है। क्वारेंटिन व्यक्तियों की जेडीए अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वारियर्स बनकर सेवा कर रहे हैं। साथ ही क्वारेंटिन सेंटर पर क्वारेंटिन व्यक्तियों को आवश्यकता की सभी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत वर्तमान में अजमेर रोड़ एवं सीतापुरा क्षेत्र में 07 संस्थानों क्वारंटीन सेंटर्स संचालित किये जा रहे है। इन क्वारेंटिन सेंटर्स  पर 2 मई तक 2721 व्यक्ति रजिस्टर्ड किये गये, जिनमें  नेगेटिव आने पर726 व्यक्तियों को डिस्चार्ज  किया गया है। क्वारेंटिन सेंटर्स पर क्वारेंटिन व्यक्तियों को जेडीए द्वारा प्रातः चाय, बिस्किट, एवं नाश्ता, दोपहर भोजन, सांय चाय एवं रात्रि का भोजन गुणवत्तायुक्त एवं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

क्वारंटीन व्यक्तियों को जेडीए द्वारा कमरा, गद्दा, तकिया, दो बेडशीट, मग, बाल्टी, साबुन, सेनेटाइजर, मास्क, टूथपेस्ट, टूथब्रुश इत्यादि के अतिरिक्त आवश्यकता अनुसार अन्य सामग्री राज्य सरकार के मापदण्डों के अनुरूप जेडीए की ओर से उपलब्ध करवाये जा रहे है।

क्वारेंटिन सेंटर्स पर अधिशाषी अभियन्ता स्तर के प्रभारी, साथ ही इनके सहायक के रूप में सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, लेखाकार, सहायक एवं कनिष्ठ सहायक को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त सेन्टर्स  पर आरएएस अधिकारी पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त किये गए है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वारियर्स बन कर क्वारेंटिन लोगों की सेवा कर रहे हैं। 

जेडीए में 24 x 7 कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। प्राधिकरण कंट्रोल रूम का टेलीफोन नंबर 0141-2566117 है।

No comments