मैंगलोर से 550 श्रमिक लेकर स्पेशल ट्रेन जोधपुर पहुंची, श्रमिकों को रोडवेज बसों से संबंधित जिलों के लिए रवाना किया
जयपुर, 16 मई।
कर्नाटक राज्य के मैंगलोर से 550
श्रमिकों को लेकर श्रमिक
स्पेशल ट्रेन शनिवार को प्रातः10.28
बजे जोधपुर के भगत की
कोठी रेलवे स्टेशन पहुंची। उसके बाद सभी श्रमिकों को रोड़वेज बसो द्वारा अपने-अपने जिलो
को रवाना किया गया।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया
कि ट्रेन के स्टेशन पहुंचने के बाद एक-एक श्रमिक को ट्रेन से नीचे बुलाया व सेनेटाइजर, मास्क प्रदान करने के बाद अगले 10 काउन्टरों पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
सभी श्रमिकों के दस्तावेजों आदि की जांच के बाद उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर उनके जिले
से संबंधित रोडवेज बस में बैठने को भेजा गया। बस
में बैठने से पूर्व उन्हें पानी की बोतल व खाने का पैकट, बिस्किट व केले प्रदान किये गये। उन्होंने
बताया कि सबसे पहले करौली जिले के यात्री ट्रेन से नीचे उतरे, उसके बाद क्रमशः टोंक, सवाईमाधोपुर, चितौड़गढ, भीलवाडा, धौलपुर, बासवाडा, उदयपुर, प्रतापगढ, कोटा, अलवर, भरतपुर, नागौर, सीकर, झूझनू, चुरू, बीकानेर, हनुमानगढ, जैसलमेंर, ब्यावर व जोधपुर जिले के यात्रियों को ट्रेन
से नीचे बुलाया गया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश कुमार
ओला ट्रेन के
आने से पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी काउण्टरों की
व्यवस्था व रेलवे स्टेशन को सैनटाइजर करवाया। वे ट्रेन आने पर हर जिले के यात्रियों
की सभी व्यवस्थाओं को स्वंय देख रहे थे। ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिक सोशल डिस्टेसिंग
की पालना कर रहे थे तथा सभी दूरी बनाये हुए आये
थे।
मेडिकल टीम रही पूरी सर्तक
ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही दो डॉक्टर
व 10 नर्सिंग कर्मियों की टीम पूरी सतर्कता के
साथ वहां मौजूद रही तथा टीम के सदस्य हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग के कार्य में
जुटी रही। इसके अलावा,
शिक्षा विभाग, पुलिस व होमगार्ड व आरपीएफ के जवान भी ड्यूटी
पर तैनात रहे।
12 रोडवेज बसों से श्रमिकों को जिलो के लिए रवाना किया
No comments