ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान कर सलाहकार संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए चिकित्सा मंत्री को सौंपा 5 लाख का चेक


जयपुर, 29 मई। राजस्थान कर सलाहकार संघ के सदस्यों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को कोविड 19 मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख 6 हजार 900 रुपए की राशि का चेक सौंपा।

चिकित्सा मंत्री के आवास पर संघ के 5 सदस्यीय दल ने चैंक सौंपा। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार जरूरतंमदों की मदद के हरसंभव प्रयास कर रही है। आमजन और संस्थाओं द्वारा कोविड 19 के दौरान की जा रही मदद से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। उन्होंने इस पुनित कार्य में सहयोग देने के लिए संघ के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया।    

No comments