ब्रेकिंग न्‍यूज

महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र नियमन एवं अनुदान की राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी में 4 सदस्य मनोनीत



जयपुर, 28 मई। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र नियमन एवं अनुदान योजना के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी में 4 सदस्यों को मनोनीत किया है।

आदेश के अनुसार स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी में राजस्थान प्रगतिशील महिला फैडरेशन की श्रीमती निशा सिद्धु ऑल इण्डिया वेलफेयर सोसायटी पाली की श्रीमती सुमित्रा जैन एवं सलाहकार प्रारंभ फाउण्डेशन की श्रीमती मीनाक्षी माथुर तथा अध्यक्ष अरमान फाउण्डेशन डॉ. मेनका को सदस्य बनाया गया है।

No comments