विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों को दी एक लाख 44 हजार रूपये की सहायता राशि
जयपुर,
20 मई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा
क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों से वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा बात की। उन्होंने
ग्रामीणों से कोरोना काल में आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली। लोगों की समस्याओं को
सुना। डॉ. जोशी ने तुरन्त ही अधिकारीयों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश
दिये।
डॉ. जोशी ने कहा कि सभी
को मिल-जुल कर कोरोना से लडना है और उसे हराना है। श्री जोशी ने कहा कि कोरोन से डरें
नहीं। जीवन में समस्याएं आती हैं, लेकिन
उनका निराकरण भी होता है। इस समस्या का भय नही, बल्कि
निडर होकर सामना करें।
No comments