ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 40 हजार से अधिक चालान


जयपुर 29 मई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 40 हजार 83 व्यक्तियों का चालान कर 81 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों के 24067 चालान, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने वाले 3755 दुकानदारों, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 224, पान गुटखा तम्बाकू बेचने वाले 169 व्यक्तियों के तथा 11872 व्यक्तियों को निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने वाले 14 हजार 648 व्यक्तियों के चालान किये गये है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री बी एल सोनी ने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस के जवान सामाजिक सरोकार को निभाकर वचित व्यक्तियो को भोजन सहित  अन्य सुविधाए उपलब्ध करा रहे हैं। लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना कर अकारण घूमते पाये गये 3 लाख 74 हजार वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान कर एक लाख 36 हजार 731 वाहनों को जब्त किया जा चुका है और 6 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

श्री सोनी ने बताया कि प्रदेश में करीब 17 हजार 362 लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 3375 मुकदमे दर्ज कर 6 हजार 700 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि कोरोमा वारियर्स पर हमले के मामले में 445 लोगो को संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कई मामलों में चालान पेश किया गया। सोशल की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 211 मुकदमे दर्ज कर 293 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 222 को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री सोनी ने बताया कि काला बाजारी करने वाले लोगो पर भी पुलिस की पैनी नजर है। लॉकडाउन के दौरान काला बाजारी करते पाये गये आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 131 मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है एवं 75 को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान पुलिस द्वारा इन सभी प्रक्रिया में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

श्री सोनी ने आमजन से अपील की है कि मास्क लगाकर बाहर निकले ओर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।

No comments