ब्रेकिंग न्‍यूज

लिंगाम्पल्ली से स्पेशल ट्रेन द्वारा 407 श्रमिक जोधपुर पहुंचे, सभी श्रमिकों को रोड़वेज बसों से 13 जिलों के लिए रवाना किया

लिंगाम्पल्ली से स्पेशल ट्रेन द्वारा 407 श्रमिक जोधपुर पहुंचे सभी श्रमिकों को रोड़वेज बसोें से 13 जिलोें के लिए रवाना किया

जयपुर, 16 मई। तैलंगाना के लिंगाम्पल्ली से 407 श्रमिकों को लेकर को श्रमिक स्पेशल ट्रेन  शनिवार दोपहर 1.36 बजे जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा ट्रेन से पहुंचे 13 जिलों के श्रमिकों को रोड़वेज बसो द्वारा अपने-अपने जिलो के लिए  रवाना किया।

लिंगाम्पल्ली से स्पेशल ट्रेन द्वारा 407 श्रमिक जोधपुर पहुंचे सभी श्रमिकों को रोड़वेज बसोें से 13 जिलोें के लिए रवाना किया

जोधपुर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर 13 जिलों के श्रमिक उतरे। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेंर, कोटा, चितौड़गढ, उदयपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ जिले के इन श्रमिकों को रोड़वेज की बसों से संबंधित जिलो के लिए रवाना किया।

लिंगाम्पल्ली से स्पेशल ट्रेन द्वारा 407 श्रमिक जोधपुर पहुंचे सभी श्रमिकों को रोड़वेज बसोें से 13 जिलोें के लिए रवाना किया

इससे पहले ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर एक-एक जिले के श्रमिकों को एक साथ डिब्बे से नीचे बुलाया गया और उन्हें उतरते ही सैनेटाइज करके मास्क दिया और 10 काउण्टरों पर उनके थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई। उनके नाम, पते, मोबाइल नंबर का सूची से मिलान करने व तैलंगाना सरकार का दिया यात्रा पास देखने के बाद रेलवे स्टेशन से बाहर भेजा गया। इन सभी यात्रियों को भोजन के पैकेट, नाश्ता, केला, बिस्कुट व पानी की बोतल रेलवे स्टेशन से बाहर बसों में बैठने से पहले दी गई।

लिंगाम्पल्ली से स्पेशल ट्रेन द्वारा 407 श्रमिक जोधपुर पहुंचे सभी श्रमिकों को रोड़वेज बसोें से 13 जिलोें के लिए रवाना किया

नगर निगम, सिविल डिफेन्स की सेवाएं

स्टेशन पर नगर निगम व सिविल डिफेन्स के स्वंयसेवक अपनी सेवाएं दे रहे थे। सिविल डिफेन्स के स्वंयसेवकों ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को केले वितरित किए व नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये भोजन के पैकट  भी वितरण किये।

लिंगाम्पल्ली से स्पेशल ट्रेन द्वारा 407 श्रमिक जोधपुर पहुंचे सभी श्रमिकों को रोड़वेज बसोें से 13 जिलोें के लिए रवाना किया

मेडिकल टीम ने की स्क्रीनिंग

रेलवे स्टेशन पर दो डॉक्टर व 10 नर्सिंगकर्मियों ने सभी यात्रियों के थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य किया।

No comments