लॉकडाउन 4.0 (18 से 31 मई, 2020) की गाईडलाईन्स जारी
जयपुर, 18 मई। जयपुर, 18
मई। गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश क्रमांक 40-3/2020-डीएम-1(ए) दिनांक 17.05.2020
द्वारा सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया लॉकडाउन दिनांक 31 मई, 2020 तक आगे बढ़ा दिया गया है। तदनुसार गृह
मंत्रालय द्वारा दिनांक 17 मई,
2020 द्वारा जारी गाईडलाईन्स
के अनुसरण में राजस्थान राज्य में दिनांक 18 से 31 मई, 2020 तक की अवधि के लिये लॉकडाउन 4.0 क्रियान्वयन
हेतु गृह विभाग ने निम्नानुसार गाईडलाईन्स जारी की गई है।
आदेश के अनुसार ये गाईडलाईन्स कोविड-19 के सामुदायिक संक्रमण के
विरूद्ध सुरक्षा एवं सावधानियों तथा आजीविका सुनिश्चित करने हेतु राज्य में आर्थिक
गतिविधियों को पुनः प्रारम्भ करने के दोहरे सिद्धांतों पर आधारित है। ये आदेश पूर्व
में जारी किये गये सभी आदेशों के अतिक्रमण में जारी किये गये हैं, जब तक कि विशिष्ट रूप से निर्दिष्ट नहीं
किया गया हो।
No comments