प्रवासी व्यक्तियों एवं विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे 31 मई तक होगा, ई-मित्र मोबाईल ऐप या ई-मित्र कियोस्क पर कर सकते हैं पंजीयन - खाद्य मंत्री
जयपुर, 29 मई।
कोविड-19 महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग
धंधों एवं उनमें कार्यरत कार्मिकों के लिए तय की गई 37 विशेष श्रेणी के परिवारों एवं प्रवासी व्यक्तियों
का प्रदेश में सर्वे का कार्य 31
मई तक किया जायेगा। ग्रामीण
क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप एवं शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं बीएलओ
के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है। वहीं प्रवासी, विशेष
श्रेणी के व्यक्ति या परिवार ई-मित्र मोबाईल ऎप या ई-मित्र कियोस्क पर जाकर स्वयं अपना
पंजीयन कर सकते है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश
चन्द मीना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कामधंधे ठप्प होने से प्रभावित लोगों की मदद
के लिए राज्य सरकार ने कामगार परिवारों की 37 कैटेगरी
निर्धारित की गई हैं,
ऐसे में अब इनका प्रदेश
में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य
सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है उन्हें दो महीने (मई-जून) के लिए प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं प्रतिमाह एवं प्रति परिवार
1 किलो साबुत चना निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
गेहूं एवं साबुत चना का वितरण 15 जून से पहले
श्री मीना ने बताया कि प्रवासी व्यक्तियों
को प्रदेश में 15 जून से पहले गेहूं एवं साबुत चना का वितरण
उचित मूल्य की दुकानों से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उचित मूल्य
की दुकानों के साथ मेपिंग का कार्य 1 जून, राशन डीलर को गेहूं एवं चना का आवंटन 2 जून एवं एफसीआई से गेहूं का उठाव 3 से 8 जून
के बीच में कर दिया जायेगा।
सर्वे के लिए जनआधार के डेटाबेस का होगा
उपयोग
खाद्य मंत्री ने बताया कि विशेष श्रेणी के
परिवारों का सर्वे के लिए जन आधार के डेटाबेस को काम में लिया जाएगा। जिन प्रवासियों
की सूचना फार्म 4 में उपलब्ध है, उनका पुनः सर्वे किये जाने की आवश्यकता नहीं
होगी। जन आधार के डेटा में से राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में चयनित
परिवारों को छोड़कर शेष सभी परिवारों का जिलेवार डेटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। वहीं
ऐसे प्रवासी जो अन्य राज्यों के हैं,उनका
यहां जनआधार में पंजीयन नहीं होने के कारण डेटा उपलब्ध नहीं है। उनकी सूचना सर्वे के
दौरान आधार नंबर के आधार पर मोबाइल एप में दर्ज की जाएगी।
कोविड-19 से अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों में
कार्यरत कार्मिकों की श्रेणी
No comments