कजाकिस्तान से आई 3 फ्लाइटों सहित अब तक 6 फ्लाइट में 618 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे, देर रात आ रही है तीन फ्लाइट - एसीएस,उद्योग
घर आने की खुशी में चेहरों पर दिखाई दे रही
है चमक, सभी को रखा संस्थागत क्वरंटाइन पर
जयपुर, 28 मई।
वंदे भारत मिशन के तहत गुरूवार को कजाकिस्तान से 147 बच्चों
को लेकर तीसरी फ्लाइट जयपुर आई। मिशन के तहत गुरुवार को एयर इण्डिया की दूसरी फ्लाइट
में 158 प्रवासी राजस्थानी आ रहे हैं वहीं देर रात
कुबेत से आने वाली अलजजिरा फ्लाइट में 150 और
यूक्रेन से आनी वाली फ्लाइट में 143
प्रवासी राजस्थानी जयपुर
आ रहे हैं।
उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.
सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कजाकिस्तान से जयपुर आई फ्लाइट में 100 छात्र और 40 छात्राएं जयपुर आई है। उन्होंने बताया कि
कजाकिस्तान से बच्चों को लेकर अब तक तीन फ्लाइट आ चुकी है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट
पर सभी प्रवासियों को अनिवार्य रुप से आरोग्य सेतु व राजकोविड एप डाउनलोड करवाया जा
रहा है। राज्य में गुरुवार को कजाकिस्तान से आई फ्लाइट सहित 6 फ्लाइट्स में करीब 618 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ चुके हैं।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि सभी विदेशी फ्लाइटों
से आने वाले राजस्थानी प्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकाल की सख्ती से
पालना की जा रही है। एयरपोर्ट पर थर्मल स्केनिंग के साथ ही डॉक्टरों की टीम द्वारा
चिकित्सा जांच, लगेज सहित सेनेटाइजेशन, इमीग्रेशन और संस्थागत क्वारंटाइन के लिए
होटलों में बसों द्वारा भिजवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रवासियों को 7 दिन के संस्थागत क्वारंटाइन और उसके बाद
7 दिन तक होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके
साथ ही विदेश से आने वाले सभी राजस्थानी प्रवासियों के लिए एयरपोर्ट पर चाय, काफी, ठण्डा
पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
एयर पोर्ट पर जयपुर डीसीपी इस्ट श्री राहुल
जैन, रीको के एडवाइजर इन्फ्रा श्री राजेन्द्र
शर्मा, डीजीएम श्री तरुण जैन, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री उपेन्द्र
सिंह शेखावत, क्वारंटाइन अधिकारी श्री बिरधी चंद गंगवाल, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल जैन
के नेतृत्व में डॉ. धनेश्वर व चिकित्सकों की टीम, जिला
प्रशासन आदि व्यवस्थाओं को संचालन कर रहे हैं। संस्थागत क्वारंटाइन के लिए तीन कैटेगरी
में करीब 13 होटल में 14 वाहनों के माध्यम से भिजवाने की व्यवस्था
की गई है। एयरपोर्ट पर 20-20
की संख्या में थर्मल स्केनिंग, पांच मेडिकल जांच काउंटरों पर मेडिकल जांच, सोशल डिस्टेंस की पालना, आवश्यकता होने पर बीएसएनएल की सीम, तीन काउंटरों पर संस्थागत क्वारंटाइन होटल
और पांच काउंटरों पर इमिग्रेशन का कार्य किया जा रहा है।
एयरपोर्ट के निदेशक श्री जयदीप सिंह बल्हारा
ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में अलग अलग और प्रमुख स्थानों पर स्टेण्डियां लगाकर कोरोना
प्रोटोकाल व डू व डूनॉट की जानकारी दी जा रही है।
No comments