ब्रेकिंग न्‍यूज

आधार नम्बर अपडेट के लिए फसल बीमा पोर्टल 26 मई तक खुला रहेगा



जयपुर, 16 मई। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2019 में आधार मिसमैच के कारण बीमित होने से वंचित रहे किसानों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल 16 से 26 मई तक खोला है।

कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि बैंकों ने खरीफ 2019 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषक प्रीमियम कटौती कर ली है, लेकिन कुछ किसानों के आधार नम्बर किन्हीं कारणों से पोर्टल पर मिस मैच हो रहे हैं। उन्होंने ऎसे सभी काश्तकारों से अनुरोध किया है कि वह सम्बंधित बैंक शाखा से सम्पर्क कर 25 मई तक अपना आधार नम्बर अपडेट करवाना सुनिश्चित कर लें जिससे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल पर बैंकों की ओर से पॉलिसियों का सृजन किया जा सके।

No comments