ब्रेकिंग न्‍यूज

22 मई को आएगी लंदन से प्रवासियों की पहली फ्लाइट, 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य, एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का लिया जायजा

शुक्रवार 22 मई को आएगी लंदन से प्रवासियों की पहली फ्लाइट, 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य,  एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का लिया जायजा

जयपुर, 21 मई। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि विदेश से आने वाले राजस्थानियों की पहली फ्लाइट 22 मई शुक्रवार को लंदन से दोपहर 1.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि फ्लाइट में विदेश से आने वाले सभी प्रवासियों को अनिवार्यतः 14 दिन के संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा जाएगा। उन्होंने आने वाले प्रवासियों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे विदेश से आने वाले परिजनों से मिलने के लिए एयरपोर्ट व क्वारंटाइन वाले स्थानों पर नहीं जाए। उन्‍होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है।

    शुक्रवार 22 मई को आएगी लंदन से प्रवासियों की पहली फ्लाइट, 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य,  एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का लिया जायजा

डॉ. अग्रवाल ने गुरूवार को सीएमडी आरवीपीएनएल श्री दिनेश कुमार, पुलिस व जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को पहली फ्लाइट द्वारा लंदन से आ रहे राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने से क्वारंटाइन के लिए होटल तक जाने की सारी व्यवस्था यथा उनके आते ही थर्मल स्केनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए उनके मेडिकल चेक अप कराने, सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा लगेज कलेक्शन, कस्टम क्लयरेंस और इसके बाद क्वारंटाइन सेंटर होट भिजवाने सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फ्लाइट से आने वाले किसी भी प्रवासी का होम क्वारंटाइन नहीं होकर संस्थागत क्वारंटाइन ही होगा। इसीलिए परिजनों व मिलने वालों को एयरपोर्ट और क्वारंटाइन सेंटर पर नहीं आने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि क्वारंटाइन के दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाएगी।

शुक्रवार 22 मई को आएगी लंदन से प्रवासियों की पहली फ्लाइट, 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य,  एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का लिया जायजा

डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर आरोग्य सेतु और राजकोविड इन्फो एप को डाउनलोड करना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा डूज व डोन्टस जारी किए गए हैं। जारी दिशा-निर्देशों को भी सभी संबंधित होटलों को उपलब्ध कराकर होटल प्रबंधन द्वारा उपयुक्त स्थानों पर डिस्प्ले करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमडी आरवीपीएनएल श्री दिनेश कुमार ने विस्तार से तैयारियों की जानकार दी।
शुक्रवार 22 मई को आएगी लंदन से प्रवासियों की पहली फ्लाइट, 14 दिन का संस्थागत क्वारंटाइन अनिवार्य,  एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का लिया जायजा
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री जोगा राम, एडीजी एसडीआरएफ श्री सुष्मित विश्वास, एयरपोर्ट के निदेशक श्री जयदीप सिंह बल्हारा, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेट श्री वाईपी सिंह, डॉ. राहुल जैन आईपीएस, रीको के एडवाइजर पर्सनल श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्री अमित सिंघल, डॉ. भण्डारी व मेडिकल टीम के सदस्य व इस कार्य से जुड़े जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments