ब्रेकिंग न्‍यूज

छत्तीसगढ के 212 प्रवासी अजमेर से रवाना

छत्तीसगढ के 212 प्रवासी अजमेर से रवाना
जयपुर, 24 मई। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में फंसे 212 प्रवासियों को   अजमेर से छत्तीसगढ के लिए रवाना किया गया।

अजमेर जिला कलक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में विभिन्न स्थानों पर छत्तीसगढ के प्रवासी फंसे हुए थे। इनमें से 212 व्यक्तियों को रविवार को रोडवेज की श्रमिक स्पेशल बसों से जयपुर भेजा गया। जयपुर से छत्तीसगढ  जाने वाली विशेष रेलगाडी में इन्हें बैठाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रवाना होने से पूर्व रोडवेज की बसों को सैनेटाईज किया गया। समस्त प्रवासियों की स्क्रीनिंग करने के उपरांत ही बस में प्रवेश दिया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनेटाईजेशन के नियमों का भी पालन किया गया। प्रस्थान से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति को प्रशासन की और से बिस्किट के पैकेट एवं पानी की बोतले दी गई।

प्रवासियों के चेहरों पर दिखी खुशी

अपने घर जाने वाले प्रवासियों के चेहरे खुश थे। उन्हें प्रशासन द्वारा निःशुल्क घर पहुंचाया जा रहा है। समस्त प्रवासी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। उन्हें शीघ्र ही अपने घर पहुंचने का विश्वास हुआ। समस्त प्रवासियों ने सरकार और प्रशासन को सहयोग के लिए शुक्रिया कहा।

No comments