ब्रेकिंग न्‍यूज

जोधपुर से हाथरस के लिए 211 श्रमिकों को लेकर रवाना हुईं 7 रोडवेज बसें


जयपुर, 26 मई। जोधपुर जिले से उत्तर प्रदेश के हाथरस के लिए 211 श्रमिकों को लेकर मंगलवार को सायं 7.45 बजे 7 रोडवेज बसें  रवाना हुईं।

जिला कलेक्टर  श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि यह श्रमिक उत्तर प्रदेश के हैं, जो जोधपुर में काम कर रहे थे व लॉकडाउन से यहां फंसे होने के कारण अब अपने गृह राज्य जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों व बसों से इन श्रमिकों को पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई,

इन्हें मास्क व भोजन पैकट व पानी की बोतले दी गई।जोधपुर जिला प्रभारी कोविड-19 महावीर सिंह जोधा एवं रोडवेज के मुख्य प्रबंधक बी आर बेडा व्यवस्थाओं के  लिए बस स्टेण्ड पर उपस्थित थे।

No comments