उदयपुर से मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के लिए 20 बसें रवाना
जयपुर, 22
मई। उदयपुर जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन में जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों
को बसों और ट्रेन के माध्यम से भेजने का क्रम लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार
को 195 प्रवासियों को मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र भेजा
गया।
शुक्रवार को सुबह रोडवेज की 6 बसों से मंदसौर (मध्यप्रदेश) के 161 प्रवासियों को तथा अपरान्ह में 2 बसों से 34 प्रवासियों
को मुंबई (महाराष्ट्र) भेजा गया। इन समस्त प्रवासियों की बसों को उदियापोल स्थित रोडवेज
बस स्टेण्ड से नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ओ.पी. बुनकर, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक श्री महेश उपाध्याय
और सूरजपोल थानाधिकारी श्री रामसुमेर मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
No comments