ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज ऑर्डिनेन्स, 2020 के अन्तर्गत अधिसूचना में शुद्धिपत्र आदेश जारी



जयपुर, 20 मई। अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव, गृह विभाग श्री राजीव स्‍वरूप ने गृह विभाग के पूर्व में समसंख्यक आदेश दिनांक 13.05.2020 के सम्‍बन्‍ध में शुद्धिपत्र आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार पूर्व में समसंख्यक आदेश दिनांक 13.05.2020 के द्वितीय अनुच्छेद की प्रथम पंक्ति में "एवं विदेश" के स्थान पर "के विभिन्न भागों से" पढ़ा जाये।

यह स्पष्ट किया जाता है कि विदेश से आ रहे राजस्थानी प्रवासियों के सम्बन्ध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आदेश दिनांक 5 मई, 2020 के द्वारा निर्धारित SOP पूर्व अनुसार ही लागू रहेगी।



No comments