ब्रेकिंग न्‍यूज

भिवाडी विकास संगठन ने श्रम राज्य मंत्री को कोविड-19 राहत सामग्री सौंपी

भिवाडी विकास संगठन ने श्रम राज्य मंत्री को कोविड-19 राहत सामग्री सौंपी

जयपुर, 22 मई। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली के मोती डूंगरी स्थिति कार्यालय में भिवाडी विकास संगठन के पदाधिकारियों ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए सहयोगार्थ राहत सामग्री प्रदान की।

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने कहा कि इस संकट काल से  एक-दूसरे का सहयोग कर ही निजात पाई जा सकती है। उन्होंने जिले के भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के इस कठिन दौर में जिस प्रकार बढ़-चढ़कर मदद प्रदान की जा रही है अपने आपमें अनुकरणीय है।

भिवाडी विकास संगठन के अध्यक्ष श्री पदम शर्मा ने बताया कि संगठन के द्वारा जिले के जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए आज श्रम राज्य मंत्री को राहत सामग्री प्रदान की गई, जिसमें 1400 किलो चावल व दाल, 525 किलो गेहूं का आटा, 150 लीटर सरसों तेल, 200 हल्दी पैकेट, 80 पैकेट नमक, 3500 मास्क एवं 10 लीटर सैनेटाइजर प्रदान किया गया। इस दौरान भिवाडी विकास संगठन के महामंत्री श्री के.के श्रीवास्तव, श्री प्रेम पटेल, श्री राकेश बैरवा व श्री दिनेश राघव सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments