कोविड-19 से बचाव की शपथ लें और प्राप्त करें डिजिटल सर्टिफिकेट
जिला प्रशासन जोधपुर का नवाचार, अब तक 27 हजार से अधिक ने ली शपथ
जयपुर, 26 मई।
जोधपुर जिला प्रशासन ने कोविड-19
महामारी के संक्रमण
को रोकने के लिए एक और नवाचार किया है। अपने आप में अनूठा यह प्रयास आमजन को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है। साथ
ही बड़ी संख्या में लोग इस मुहिम से बहुत ही आसान तरीके से जुड़कर कोरोना संक्रमण से
बचाव के लिए शपथ लेने को उत्साहित नजर आ रहे है।
जोधपुर जिला कलेक्टर श्री प्रकाश
राजपुरोहित के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय जोधपुर ने इस नवाचार की
रूपरेखा तैयार की है। साथ ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर के
सहयोग से इसको तैयार किया गया है। इसमें जोधपुरवासी कोरोना वॉरियर के रूप में
कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए बढ़-चढ़ कर शपथ ले
रहे है।
यह शपथ जिला प्रशासन जोधपुर के ऑफिशियल
वेब पेज एवं फेसबुक पेज सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। व्यक्ति
इस पर ऑनलाईन शपथ लेगें, जिसका उन्हें एक डिजिटल सर्टिफिकेट भी जारी किया जा रहा
है।
इस लिंक पर क्लिक कर ले सकते हैं शपथ :-
No comments