ब्रेकिंग न्‍यूज

जिलों के प्रभारी मंत्री शनिवार को वीसी के जरिये करेंगे कोविड-19 के संबंध में आगामी कार्य योजना पर विचार



जयपुर, 8 मई। राज्य सरकार द्वारा जारी एक आदेश के तहत शनिवार को प्रातः 11 बजे जिलों के प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में जिला कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक तथा महत्त्वपूर्ण जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड -19 महामारी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श एवं समीक्षा करेंगे।

आदेश के तहत मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रभारी मंत्रियों द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन-3 के बाद की कार्य योजना के संबंध में विचार- विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रीष्म ऋतु में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा तथा मनरेगा कार्यों की समीक्षा व श्रमिकों के नियोजन के संबंध में भी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। संबंधित जिला प्रभारी सचिवों को भी आदेश के तहत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

No comments