ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड-19 के चलते मुख्यमंत्री नहीं मनाएंगे जन्मदिन, संकट की इस घड़ी में सहयोग के लिए व्यक्त किया आभार


जयपुर, 2 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण 3 मई रविवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे।

श्री गहलोत ने कहा है कि राजस्थान की जनता ने उन्हें हमेशा ही भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है। यही उनकी पूंजी है। संकट की घड़ी में वे स्वयं एवं पूरी राज्य सरकार जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा है कि कोरोना की जंग जीतने के लिए प्रदेश की जनता ने जिस धैर्य, आत्मानुशासन, संकल्प एवं त्याग का परिचय दिया है, आगे भी वे इसी भावना के साथ लॉकडाउन के तीसरे चरण की पालना करें ताकि हम सफलता के साथ इस चुनौती से निपट सकें। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए जिस तरह लोगों ने आगे बढ़कर राज्य सरकार का सहयोग किया है, उसके लिए प्रदेश की जनता साधुवाद की पात्र है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इस वैश्विक आपदा से निपटने में आगे भी सभी वर्गों का सहयोग यूंही मिलता रहेगा।

No comments