ब्रेकिंग न्‍यूज

भीलवाड़ा : श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1600 से अधिक लोग बिहार, यूपी के लिए रवाना

भीलवाड़ाः श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1600 से अधिक लोग बिहार, यूपी के लिए रवाना

जयपुर, 24 मई। भीलवाड़ा तथा आसपास के जिलों में निवासरत यूपी तथा बिहार के 1600 से ज्यादा लोगों को रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा बिहार भेजा गया है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1407 वयस्‍क श्रमिक तथा 5 वर्ष से कम वाले बच्चे मिलाकर कुल 16 सौ से ज्यादा लोगों को बिहार भेजा गया है।

रविवार अपराहन यह स्पेशल ट्रेन भीलवाड़ा से बिहार के लिए रवाना हुई जो सोमवार सुबह बिहार पहुचेगी।  छपरा तथा गया में इसका ठहराव होगा। राज्य सरकार की ओर से श्रमिकों को फूड पैकेट्स, हैंड सेनीटाइजर तथा मास्क निशुल्क प्रदान किए गए।

उपखंड अधिकारी टीना डाबी ने बताया कि 15 दिवस पहले भीलवाड़ा के प्रताप नगर में यूपी तथा बिहार के श्रमिकों ने उन्हें अपने घर भेजने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के माध्यम से श्रमिको को अपने घर भिजवाने के लिए आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजी है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर नंदकिशोर राजोरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव तथा पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह उपस्थित थे।

श्रमिकों ने उन्हें अपने घर भिजवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की प्रशंसा की तथा द्वारा श्रमिकों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।

No comments