जोधपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1600 यात्रियों को लेकर बिहार के गोपालगंज सीवान के लिए हुई रवाना
जयपुर, 23 मई।
जोधपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार को 1600 यात्रियों
को लेकर दोपहर 2 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से बिहार के गोपालगंज
सीवान के लिए रवाना हुई।
आईएएस श्रीमती वंदना सिंघवी रेलवे
स्टेशन पर सभी व्यवस्था संभाले हुए थी। साथ में उपायुक्त नगर निगम श्री अश्विनी के
पंवार, डीटीओ श्री
राजेन्द्र डांगा, जिला प्रभारी कोविड-19 श्री महावीर सिंह जोधा, एसीटीओ डॉ धर्मपाल विश्नोई व श्री
भरत सिंह लखावत सभी व्यवस्था में लगे थे।
आईएएस वन्दना सिंघवी ने बताया कि ट्रेन को
पूरी तरह से सैनटाइज किया गया व रेलवे स्टेशन को भी साफ सुथरा किया गया व यात्रियों
को सांगरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय से सीधा रेलवे स्टेशन लाया गया जहां उन्हें भोजन
के पैकट, केला, बिस्कुट, पानी उपलब्ध कराकर ट्रेन में बैठाया गया।
उपस्थित सभी अधिकारियों ने सभी यात्रियों को निर्धारित डिब्बो में बैठाया।
रेलवे स्टेशन से दोपहर दो बजे ज्योहि ट्रेन
रवाना हुई, यात्रियों ने जिला प्रशासन जिंदाबाद के नारे
लगाये व हाथ हिलाकर अधिकारियों का अभिवादन व व्यवस्थाओं के लिए आभार जताया। रेलवे स्टेशन
पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने हाथ हिलाकर यात्रियों को विदाई दी।
No comments