अलवर से आरा जिले के लिए 1600 श्रमिकों तथा 340 बच्चों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना
जयपुर, 24 मई।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल के बाद अलवर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को सांय 5 बजे
अलवर रेलवे स्टेशन से बिहार के आरा जिले के लिए 1600 श्रमिकों
तथा 340 बच्चों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना हुई।
भू-प्रबंधक अधिकारी व स्पेशल ट्रेन प्रभारी
श्री कमलराम मीना ने बताया कि अलवर रेलवे स्टेशन से सांय 5 बजे प्रवासी श्रमिकों को लेकर निःशुल्क
स्पेशल श्रमिक ट्रेन नम्बर 04897
बिहार के आरा जिले के
लिए रवाना हुई, जिसका प्रति व्यक्ति किराया 550 रूपये
के हिसाब से रेलवे व राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया है, जिसके तहत उक्त श्रमिकों
के जाने की किराया राशि 8
लाख 80 हजार रूपये रेलवे प्रशासन को जमा कराए
गए।
उन्होंने बताया कि यात्री प्रवासी
श्रमिकों के लिए भोजन,
पानी की बोतल, मास्क व सैनिटाइजर, ग्लूकोज, ओआरएस
के घोल के पाउच की निःशुल्क व्यवस्था की गई। साथ ही इन यात्रियों के लिए रेलवे
स्टेशन से बाहर छाया की भी व्यवस्था की गई। ट्रेन रवानगी से पूर्व सभी यात्रियों
की सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई।
No comments