ब्रेकिंग न्‍यूज

चित्तौड़गढ से 153 श्रमिकों को 6 श्रमिक स्पेशल बसों द्वारा मध्यप्रदेश रवाना किया



जयपुर, 24 मई । जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़ के द्वारा 6 श्रमिक स्पेशल बसों से 153 श्रमिकों को मध्य प्रदेश की विभिन्न जिलों की लगती सीमाओं के लिए रवाना किया गया है।

चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि इन 6 बसों में  चित्तौड़गढ़, डूंगला,कपासन,भदेसर,गंगरार, बेगूं,भूपालसागर,बड़ीसादड़ी एवं निम्बाहेडा उपखंड के कुल 153 श्रमिकों को मध्यप्रदेश की विभिन्न सीमाओं हेतु रवाना किया गया। ये बसें चित्तौड़गढ़, डूंगला और भदेसर से रवाना हुई। सभी श्रमिकों को नया गांव, मुरैना, खरारी पोस्ट बारां (शिवपुरी), उमरधाना (गुना) झालावाड़ स्थित मध्यप्रदेश की सीमाओं पर छोड़ा जाएगा।

No comments