उदयपुर से ओडिशा के 146 प्रवासी गए जोधपुर, उदयपुर से जम्मू कश्मीर के 31 प्रवासियों को भेजा रोडवेज बसों से
जयपुर,
27 मई। उदयपुर जिला कलक्टर
श्रीमती आनंदी के निर्देशन में जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को बसों और ट्रेन
के माध्यम से भेजने का क्रम जारी है। बुधवार को ओडिशा राज्य के 146 प्रवासियों
को राजस्थान रोडवेज की बसों से जोधपुर भेजा गया, जहां
से ये प्रवासी ट्रेन द्वारा ओडिशा के लिए प्रस्थान करेंगे वहीं दूसरी ओर उदयपुर से
राजस्थान रोडवेज की बस से 31
प्रवासी अपने गृह क्षेत्र
जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए। |
No comments