बिहार के 118 बाल श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी
जयपुर, 23 मई।
जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि जयपुर जिले में समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा
किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से बालश्रम से मुक्त कराए गए 118 बच्चों को शनिवार को प्रातः 11.00 बजे
स्पेशल श्रमिक ट्रेन के उनके घर रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि ये बच्चे जयपुर जिले के
विभिन्न बाल गृहों में आवासित थे और कोविड-19 तथा
लॉकडाउन के कारण इन बच्चों की काफी समय से घर वापसी नहीं हो पाई थी।
No comments