ब्रेकिंग न्‍यूज

बिहार के 118 बाल श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी

बिहार के 118 बाल श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन से घर वापसी

जयपुर, 23 मई। जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि जयपुर जिले में समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के माध्यम से बालश्रम से मुक्त कराए गए 118 बच्चों को  शनिवार को प्रातः 11.00 बजे स्पेशल श्रमिक ट्रेन के उनके घर रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि ये बच्चे जयपुर जिले के विभिन्न बाल गृहों में आवासित थे और कोविड-19 तथा लॉकडाउन के कारण इन बच्चों की काफी समय से घर वापसी नहीं हो पाई थी।

श्री संदीप कुमार, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर शहर ने बताया कि निदेशालय बाल अधिकारिता विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई , जयपुर तथा बाल कल्याण समिति के सहयोग से बाल श्रमिकों की विशेष व्यवस्थाओं के तहत सावधानी पूर्वक घर वापसी करवाई गई। जिला बाल अधिकारी श्री अजय  मेहरड़ा के नेतृत्व में जयपुर जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक टीम गठित कर 118 बच्चों के साथ मास्क, भोजन, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कर पटना (बिहार) के लिये रवाना किया गया।

No comments