समर्थन मूल्य पर 1.16 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चने की हुई खरीद
- 32 हजार 509 किसानों को 386.71 करोड़ रूपये का हुआ भुगतान
- 208 खरीद केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया
- 15 हजार किसानों को मिलेगा फायदा
- किसान 14 मई से इन केन्द्रों पर करा सकते है
पंजीयन
जयपुर, 13 मई।
राज्य में 45 हजार 813 किसानों
से समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चना की 1 लाख
16 हजार 765 मीट्रिक
टन जिन्स की खरीद 12
मई तक हो चुकी है।
जिसकी राशि 541.52 करोड़ रूपये है। इसमें से 386.71 करोड़ रूपये का भुगतान 32 हजार 509 किसानों
को उनके खाते में किया जा चुका है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना
ने बुधवार को दी।
श्री आंजना ने बताया कि अधिक से अधिक
किसानों को समर्थन मूल्य खरीद का लाभ मिले इसके लिए जिन केन्द्रों पर पंजीयन सीमा
पूरी हो रही है। ऎसे केन्द्रों की पंजीकरण क्षमता को 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है। बुधवार को 69 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा बढ़ाई गई है। इन
केन्द्रों पर किसान 14
मई से पंजीयन करा
सकते है। इस प्रकार अब तक 208
केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा में वृद्धि की है।
इससे करीब 15 हजार किसानों को फायदा मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि 23 हजार 619 किसानों
से 272.48 करोड़ रूपये की 61 हजार 578 मीट्रिक
टन सरसों तथा 22 हजार 194 किसानों
से 259.03 करोड़ रूपये का 55 हजार 186 मीट्रिक
टन चना खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि किसानों को उपज बेचान के तीन दिन में
भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है। प्रदेश के 5 लाख
21 हजार 279 किसानों
ने सरसों एवं चना बेचान के लिए पंजीयन कराया है। जिसमें से 2 लाख 91 हजार
668 किसानों ने सरसों के लिए तथा 2 लाख 29 हजार
811 किसानों ने चना के लिए पंजीयन कराया है।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री नरेश पाल गंगवार ने बताया
कि खरीद में अनुशासनहीता बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त
कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खरीद की गति बढ़ाने के लिए
केन्द्रों को दुगुनी मात्रा में एसएमएस भेजे जा रहे है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत
5 लाख 21 हजार
279 किसानों में से 1 लाख 60 हजार
637 किसानों को उपज बेचान के लिए दिनांक
आवंटन के मैसेज भेजे जा चुके है। जिसमें से 86 हजार
478 सरसों तथा 74 हजार 159 चना
के है।
No comments