मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से अब तक लाभान्वित हुए 11467 मरीज
जयपुर, 8
मई। लॉक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने
के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों
के वरदान साबित हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर-प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा
बताया कि लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही
है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरूआत होने से लेकर शुक्रवार तक जयपुर जिला-प्रथम शहरी
क्षेत्र मे 11467 लोगों की जांच एवं उपचार कर दवाइयां दी गई
है। शुक्रवार को जिले के 6
शहरी क्षेत्र में लगाए शिविरों में 376 पुरुष, 323 महिलाएं
और 91 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत
उपचार किया गया।
मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए
नादिरो की मजिस्द मे 118,
गौसियाका मोहल्ला वार्ड
न0 73 मे 169, मुकेश
नगर वार्ड न0 62 मे 280, नाहरगढ
थाना रोड मे 83, सुभाष चौक मे 76, ईदगाह मे 64 रोगियों सहित कुल 790 रोगियों की जाँच एवं उपचार किया गया।
No comments