ब्रेकिंग न्‍यूज

RajConecT Mobile App जो एक्ट भी करे और कनेक्ट भी करे, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित राजकनेक्ट ऐप ने दिया लॉकडाउन के दौरान कई समस्याओं का आसान हल

Rajconect: ऎप जो एक्ट भी करे कनेक्ट भी करे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित राजकनेक्ट ऎप ने दिया लॉकडाउन के दौरान कई समस्याओं का आसान हल -क्लोज गु्रप में वीडियो कॉन्फे्रंसिग से लेकर मूवी देखने, गेम खेलने, लाइव स्ट्रीमिंग, चैटिंग के हैं ऑप्शन, प्ले स्टोर पर है उपलब्ध

- क्लोज ग्रुप में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से लेकर मूवी देखने, गेम खेलने, लाइव स्ट्रीमिंग, चैटिंग के हैं ऑप्शन, प्ले स्टोर पर है उपलब्ध

जयपुर, 24 अप्रेल। वर्तमान में कोरोना लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी मिलकर दफ्तर, स्कूल या प्रोजेक्ट का काम करने की चुनौती, बोरियत और ऐसे ही दूसरी समस्याओं के निवारण विकल्प के रूप में सामने आया है सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित किया गया Rajconect App, जिसके न केवल वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग मोड्यूल फीचर को सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा बल्कि आम नागरिकों द्वारा भी उपयोग में लाया जा सकता है। इसके अलावा दर्जनों की संख्या में उपलब्ध मूवी देखने, गेम खेलने, न्यूज चैनल या टीवी देखने के लिए भी इस ऐप का उपयोग किया जा सकता है।

सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, जिला कलक्‍ट्रेट के उप निदेशक श्री ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस लॉकडाउन काल में कई विद्यालयों एवं ट्यूशन शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्लेटफार्म का उपयोग कर ऑनलाइन क्लासेज भी चालू की गई हैं। इनमें से कई प्लेटफार्म अथवा ऐप सुरक्षित नहीं है। जैसा कि चाइना में विकसित जूम एप के बारे में गृह मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी भी जारी की गई है। दूसरी ओर Rajconect App सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित किए जाने के कारण सुरक्षित है।

श्री शर्मा ने बताया कि इस ऐप जरिए वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग मोबाइल एवं डेस्कटॉप दोनों माध्यमों से की जा सकती है। हालांकि अभी इस एप के जरिए आम नागरिक एक सीमित संख्या में ही वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग का लाभ ले सकते हैं लेकिन यह सुरक्षित है। दूसरी ओर सौ से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी इसके जरिए एक साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस में कनेक्ट हो सकते हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थितियों से मुकाबले के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के तहत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा इस ऐप को  विकसित किया गया है। इस एप के उपयोग द्वारा कई प्रकार की सूचनाओं का एकत्रण व संधारण भी किया जा सकता है, जिससे सूचनाओं के त्वरित विश्लेषण द्वारा एक्शन प्लान निर्धारित करने में बहुत सहायता मिल सकती है। श्री शर्मा ने बताया कि इस एप को आम नागरिकों, बीएलओ, ईमित्रा संचालकों, सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही कोविड-19 के कारण होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों द्वारा भी उपयोग किया जा सकता है।

No comments