ऋषि कपूर के निधन पर राज्यपाल की संवेदना
जयपुर, 30 अप्रेल। राजस्थान के राज्यपाल श्री
कलराज मिश्र ने हिंदी सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता, निदेशक और निर्माता श्री ऋषि कपूर के
असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि स्व.
कपूर बहुमुखी अभिनय प्रतिभा के धनी थे। उनके अभिनय से भारतीय दर्शक वर्षों तक
आकर्षित रहे।
राज्यपाल श्री मिश्र ने स्वर्गीय कपूर
को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। श्री मिश्र ने कहा है कि “स्वर्गीय कपूर एक बेहतरीन कलाकार थे।
सिनेमा जगत
में उन्हें
सदैव याद रखा
जायेगा। ऋषि कपूर का
निधन भारतीय सिने
जगत की अपूरणीय क्षति हैं।”
राज्यपाल श्री मिश्र ने दिवगंत आत्मा की शांति और
प्रदेश व देश के सिने जगत के कलाकारों और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन
करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।
No comments