निजी अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवाएं जारी रखने के निर्देश
जयपुर, 13 अप्रेल।
अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री रोहित कुमार सिंह ने प्रदेश
के सभी निजी चिकित्सालयों में चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने
कहा कि निर्देशों की पालना नहीं होने की स्थिति में अस्पताल संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार
कार्यवाही की जा सकती है।
श्री सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान
यह बात सामने आई कि कुछ निजी अस्पतालों ने सामान्य ओपीडी, आईपीडी सहित आपातकालीन सेवाएं बंद कर दी
हैं। इससे मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस
एजेंसी ने एक अप्रेल को ही ओपीडी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए दिशा-निर्देश
जारी कर दिए थे । इसके उपरान्त भी कई निजी अस्पतालों द्वारा मरीजो को आवश्यक सेवाएं
प्रदान नही की जा रही हैं और सरकारी अस्पताल में मरीजों को रैफर किया जा रहा है। इससे
मरीजों को भी परेशानी हो रही है और राजकीय चिकित्सालयों पर भी अनावश्यक रूप से कार्यभार
बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए निजी अस्पतालों को पुनः स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
No comments