ब्रेकिंग न्‍यूज

लॉक डाउन के तहत रीको ने दी बड़ी राहत

Image result for riico logo

जयपुर, 7 अप्रेल। लॉकडाउन के तहत रीको ने सावधि ऋण के स्टेण्डर्ड खातों को राहत प्रदान की है ।  15 अप्रेल को देय त्रैमासिक ब्याज की किश्त को स्थगित कर आगामी तिमाही से 3 समान त्रैमासिक किश्तों में ब्याज सहित वसूला जावेगा।

15 मई को देय मूलधन की किश्त को भी स्थगित करते हुए इस किश्त को अन्तिम किश्त के रूप में वसूला जावेगा। तदानुसार मूल किश्तों के भुगतान के लिए 3 माह का अतिरिक्त समय उपलब्ध रहेगा।

स्टेण्डर्ड खातों पर 16 जनवरी, 2020 से ब्याज की दर 0.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से घटाई गई है जो कि बकाया राशि एवं अवधि पर लागू होगी। बकाया देय ऋण पर एवं अधिस्थगन अवधि में ब्याज देय होगा।

उपरोक्त पुननिर्धारण के परिणामस्वरूप ऋण खाता न तो गैर निष्पादित परिसम्पत्ति घोषित होगा और न ही समय पर भुगतान के लिए उपलब्ध रिबेट के लिए अपात्र होगा।

No comments