ब्रेकिंग न्‍यूज

कोर ग्रुप की बैठक : क्वारेंटिन सेंटर्स की व्यवस्थाओं की समीक्षा


- पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए जा रहे मास्क एवं सेनेटाईजर्स

- क्वारेंटिन सेंटर्स को नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है सेनेटाईज

- क्वारेंटिन हुए लोगों ने व्यवस्थाओं के लिए जताया आभार

जयपुर, 21 अप्रेल। जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत की अध्यक्षता में मंगलवार को जेडीए के मंथन सभागार कोविड-19 से संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए बनाए गए क्वारेंटिन सेंटर्स की व्यवस्थाओं के लिए गठित कोर ग्रुप की बैठक सोशल डिस्टेसनसिंग रखते हुए आयोजित की गई। 

बैठक में जेडीसी ने संचालित क्वारेंटिन सेंटर्स पर भोजन, पानी, चाय, नाश्ता, दवाईयॉ एवं दैनिक उपभोग की वस्तुओं के साथ अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें क्वारेंटिन सेंटर्स में आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेस बनाने के साथ पूरी सावधानी रखें। उन्होनें क्वारेंटिन सेंटर्स पर नगर निगम से संपर्क कर नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि क्वारेंटिन सेंटर्स पर प्रतिदिन मास्क एवं सेनेटाईजर्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। साथ ही प्रतिदिन क्वारनटिन सेंटर्स को नगर निगम द्वारा सेनेटाईज भी करवाया जा रहा है। 

श्री रविकांत ने बताया कि क्वारेंटिन सेंटर्स पर लगे सभी कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए एन-95 मास्क उपलब्ध करवाये गए हैं। उन्होंने बताया कि क्वारेंटिन सेंटर्स में रह रहे लोगों को दोनों समय गुणवत्ता वाले सादा एवं शुद्ध भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 

बैठक में बताया गया कि जेडीए द्वारा संचालित एवं भविष्य में संचालित किए जाने वाले क्वारेंटिन सेंटर्स की सुरक्षा व्यवस्था एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों से सामंजस्य का कार्य किए जाने के लिए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी को मुख्य सुरक्षा अधिकारी का दायित्व किया गया है। बैठक में बताया गया कि संचालित क्वारेंटिन सेंटर्स पर 120 नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वंयसेवकों को लगाया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेंगे। 

जेडीसी ने बताया कि क्वारेंटिन सेंटर्स पर रह रहे लोगों ने जेडीए द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को बेहतर बताया है और जेडीए द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद दे रहे है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। 

बैठक में सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, निदेशक वित्त श्री वृद्धि चंद बुनकर, अतिरिक्त आयुक्त सर्वश्री राजीव जैन, गिरीश पाराशर, अवधेश सिंह, संयुक्त आयुक्त श्री गिरीराज अग्रवाल, सिस्टम एनालिस्ट एवं प्रोग्रामर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments