जेडीसी ने ग्राम महला में हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स का किया दौरा
जयपुर, 16 अप्रेल। जयपुर
विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने
वाले लोगो के लिए अजमेर रोड पर ग्राम महला में हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स का टीम के
साथ दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने फ्लैट्स में क्वारटिंन
सेंटर स्थापित करने के लिए ठीक बताया।
दौरे में उपस्थिति हाउसिंग
बोर्ड के अधिकारियों को उन्होंने फ्लैट्स में बिजली, पानी, आवश्यक लाईट एवं पंखे
सहित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र करने के निर्देश दिए।
No comments