ब्रेकिंग न्‍यूज

शहरवासियों के लिए गणगौरी बाजार अस्पताल डेडिकेटेड हॉस्पीटल घोषित



जयपुर, 14 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह  ने चारदीवारी क्षेत्र में कर्फ्यू होने एवं वर्तमान कोविड  परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय आमजन के समस्त उपचार की सुविधा के लिए राजकीय गणगौरी बाजार अस्पताल को डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि जयपुर शहर की चारदीवारी निवासियों को समस्त उपचार के लिए शहर में स्थित अन्य निजी चिकित्सालयों के साथ ही राजकीय गणगौरी बाजार अस्पताल में भी उपचार की सुविधा निरन्तर उपलब्ध रहेगी।

No comments