ब्रेकिंग न्‍यूज

लॉक डाउन का पूरा-पूरा पालन करें, अब तक प्राप्त सहयोग के लिए जताया आभार - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री


जयपुर, 5 अप्रेल। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कोरोना वायरस संक्रमण की त्रासदी से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में हरसंभव सहयोग देने तथा लॉकडाउन का पूरा-पूरा पालन करने का आह्वान जन-जन से किया है और अब तक प्राप्त सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने यहाँ जारी अपील में कहा है कि संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री की अपील का पूरा-पूरा पालन करते हुए आगामी 14 अप्रेल तक लॉक डाउन में रहें और घर से बाहर न निकलें। यही इस संक्रमण से बचाव का सबसे आसान उपाय है।

उन्‍होंने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का अक्षरशः पालन करने पर जोर दिया और कहा कि मौजूदा समय में आत्म संयम की सर्वाधिक आवश्यकता है, तभी हम इस संक्रमण से खुद को, परिवार को, अपने क्षेत्र, प्रदेश और देश को बचाने में कामयाब हो सकेंगे।

उन्होंने इस आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवाएं दे रहे चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों तथा सभी संबद्धजनों की सराहना करते हुए लोगों से कहा है कि इन्हें हरसंभव सहयोग करें, ये सभी लोग आपके, आपके परिवार, समुदाय, राज्य और अपने देश के लिए काम कर रहे हैं। 

केबिनेट मंत्री ने कहा कि लोग अपने घरों में ही रहें। उनकी जरूरतों की पूर्ति के लिए प्रशासन और सरकार व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए प्रदेश भर में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और राशन आदि सामग्री हर जरूरतमन्द तथा जनता के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। सरकार इस बात के लिए कृत संकल्पित है कि प्रदेश के हर जरूरतमन्द को बुनियादी जरूरतों को घरों तक मुहैया कराई जाए और लॉकडाउन की स्थिति में प्रदेश में कोई भूखा न रहे।

उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 14 अप्रेल तक पूरी तरह धैर्य के साथ रहें, संयम बरतें और किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होने या परेशानी के समाधान के लिए हर स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्षों को सूचित करें, हैल्प लाईन का सहयोग लें। जनता की हर परेशानी को दूर करने के लिए सर्वत्र व्यापक एवं कारगर व्यवस्था है।

No comments