ब्रेकिंग न्‍यूज

प्रवासी मजदूर, छात्र एवं आमजन की दूसरे राज्यों से गृह राज्य में वापसी की मॉनिटरिंग केन्द्र के स्तर पर हो - परिवहन मंत्री

प्रवासी मजदूर, छात्र एवं आमजन की दूसरे राज्यों से गृह राज्य में वापसी की मॉनिटरिंग केन्द्र के स्तर पर हो -परिवहन मंत्री परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री गडकरी के समक्ष उठाया प्रवासियों के गृह राज्य में आवागमन का मामला केन्द्र का आश्वासन, हेल्पलाइन प्रारम्भ होगी, प्रवासियों की परेशानी दूर करने के होंगे प्रयास

परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री गडकरी के समक्ष उठाया प्रवासियों के गृह राज्य में आवागमन का मामला

केन्द्र का आश्वासन, हेल्पलाइन प्रारम्भ होगी, प्रवासियों की परेशानी दूर करने के होंगे प्रयास

जयपुर, 28 अप्रेल। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के कारण अटके जो लाखों प्रवासी मजदूर, छात्र एवं आमजन अपने गृह राज्यों में आने के इच्छुक हैं, उनके आवागमन की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग केन्द्र के स्तर पर की जाए। इस प्रक्रिया के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने के भी प्रयास किए जाएं।

श्री खाचरियावास मंगलवार को शासन सचिवालय में हुई एक वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग में केन्द्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के समक्ष इस विषय पर अपनी बात रख रहे थे। श्री खाचरियावास ने कहा कि अभी विभिन्न राज्य सरकारें ही एक दूसरे की मदद से प्रवासी मजदूरों एवं अन्य की घर वापसी के लिए प्रयास कर रही हैं, लेकिन यह संख्या इतनी बड़ी है कि इसके लिए एक केन्द्रीय व्यवस्था की आवश्यकता है। पूरे देश में प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी एवं आम आदमी लॉकडाउन के कारण अटके होने से परेशान है।

उन्‍होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में प्रवासी मजदूरों एवं अन्य वर्गों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए देशभर में समस्या आ रही है। भारत सरकार इसकी मॉनिटरिंग के साथ ही उनकी समस्याएं दूर करने के लिए केन्द्रीयकृत व्यवस्था करे। इस पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने सहमति जताते हुए घोषणा की कि आज-कल में ही इसके लिए एक हैल्पलाइन केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ कर दी जाएगी। श्री खाचरियावास ने लॉकडाउन समाप्त किए जाने की स्थिति में सार्वजनिक परिवहन के लिए अतिरिक्त धनराशि जारी जारी करने की भी मांग की क्योंकि सभी लोग टेक्सियों का खर्च नहीं उठा सकते। श्री खाचरियावास ने बताया कि केन्द्र ने सभी मांगों पर सकारात्मक रूख दिखाया है।

No comments