नोडल अधिकारी ने जयपुर में कोरोना के हालात के बारे में केंद्रीय दल को दिया फीडबैक
जयपुर, 23 अप्रेल। जयपुर में कोरोना संक्रमण की
रोकथाम के नोडल अधिकारी एवं ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा
ने गुरुवार शाम को कोरोना की स्थिति का
जायजा लेने जयपुर आये केंद्रीय दल से मुलाकात की।
नोडल अधिकारी ने केंद्रीय दल को अब तक
जिले में इसकी रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
यह पांच सदस्यीय दल केन्द्रीय डिपार्टमेंट ऑफ
फाइनेंशियल सर्विसेज के अतिरिक्त सचिव श्री संजीव कौशिक के नेतृत्व में जयपुर में
कोरोना के संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने यहाँ आया है। दल में श्री कौशिक के
अलावा एम्स में कम्यूनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉ.हर्षल साल्वे, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की
निदेशक सुश्री बिन्दु तिवारी, एनडीएमए
के संयुक्त परामर्शी श्री एस.के.जेना एवं केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप
सचिव श्री देवेन्द्र एस उईके शामिल हैं।
No comments