ब्रेकिंग न्‍यूज

कोरोना से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने कोर ग्रुप गठन व कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए

Master Bhanwarlal Meghwal - Home | Facebook


जयपुर, 4 अप्रेल। कोरोना से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने प्रदेश में उपखण्ड व पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप गठन व कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए हैं।

आपदा प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से नियमित प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं एवं लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतंमदों की सुरक्षा के साथ ही उनकी हर आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से इस महामारी से लड़ने व बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोरोना जैसी भीषण आपदा स्थिति में बचाव व नियंत्रण के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय एवं पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप गठन व कंट्रोल रूम की स्थापना के आदेश दिए है।

मा. भंवरलाल ने बताया कि इसके तहत उपखण्ड स्तरीय कोर ग्रुप में उपखण्ड मजिस्ट्रेट अथवा इन्सीडेंट कमाण्डर अध्यक्ष, विकास अधिकारी संयोजक, तहसीलदार सहसंयोजक तथा पुलिस उप अधीक्षक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि या सहायक कृषि अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी व कृषि उपज मण्डी के सचिव सदस्य होंगे। इस कोर ग्रुप द्वारा संबंधित उपखण्ड कार्यालय या तहसील कार्यालय या पंचायत समिति कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जो प्रतिदिन 24 घंटे कार्यरत रहकर बचाव व राहत के कार्यों को अंजाम देगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी संयोजक, पटवारी सह संयोजक तथा एएनएम, कृषि पर्यवेक्षक व महिला पर्यवेक्षक या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सदस्य होंगे। इस कोर ग्रुप द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय या राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्राम पंचायत स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर कोरोना से बचाव व राहत संबंधी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

No comments